वो पहली बरसात की पहली बूँद का स्पर्श, चहरे पर अजब से खुशी ले आता हैं
और हमारा दिमाग थोडी देर के लिए सब भुला जाता है |
बस दोनों हाथों को खोल के बारिश का स्वागत कर ही देता हीं इंसान
थोड़े देर के लिया सब भूल जाता हैं, कहता हैं "शुक्रिया भगवन"|
बारिश की बूँद जब पहली बार मट्टी को छूती तों उसमे समिलित हो जाती है
फ़िर वो सौंधी सी खुशबू आता हें जो हमारा तन मन प्रसान कर जाती हें
बारिश की पहली बूँद सूखे खेत के बंजर जीवन मैं नई धड़कन की आस जगाती hai
उस किसान के मन मैं उम्मीद की आस जगती है
बारिश मेरे बंजर मन की मिटटी में हलकी सी खुशी की नमी लाती हीं
और फ़िर से खुल के जीने का संदेसा लाती है
बहदेता हूँ सरे आँसू में बरसात में, नहीं दिखान चाहता हूँ किसी को भी इन्हें मैं
शायद खुल के बस बारिश मैं ही रो पता हूँ मैं
बारिश मेरे लिए ख़ास एहसास लेके आती हें ,बस हर बार बीते पालो की याद लेके आती है
बारिश की पहली बूँद अपने साथ सुख और हसी का संदेसा लाती हें
बारिश की पहली बूँद का स्पर्श, चहरे पर अजब से खुशी लाती हैं
और दिलो दिमाग से थोडी देर के लिए सब गम ले जाती है |
बारिश की पहली बूँद जब बी आती हें, मुझे खुशी देके जाती है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
the poison in me
- Biren
- Bhilai/Kota/Mumbai, Chattisgarh/Rajasthan/Maharashtra, India
- I AM A Restless soul a dreamer .....wanna be the best ... ....singing,,, talking ,,,, chatting ,,,,, photography ,,, Sketching ...trekking. DRAMATICS (ACTING/Writing/Direction)....etc etc...these things define me ! Peace! Change the world
No comments:
Post a Comment