Thursday, April 23, 2009

ख्याल

कुछ दिन पहले, अपने ज़हन के मकान को टटोल रहा था
अँधियारा था वहाँ, एक टूटा दरवाज़ा था जिसपे दस्तक भी न दी जा सके
दीवारें बेजान बेरंग हो चुकी थी, शायद कुछ कहना चाहती थी , पर मैं अनजान सा बना रहा
हर हिस्सा सड़ चुका था, ये माकन चरमरा रहा था....
माडर्न लाइफ, बेबात के झगडे, और ऐसे ही न जाने कितनी दीमकों ने इस माकन का अस्तित्व ख़त्म कर दिया था
मैं और आगे बढ़ा तो, वो रिश्तो के धागों से बुना चादर दिखी, जिसे समय के कीडे ने मुँह मैं जकडा हुआ था
वो इस चादर को लघभग साफ़ कर ही चुका था जो बचा था वो बस चंद लीरें थी
जो इस चादर से अपने आखरी धागे से जुड़ी थी
मैं यहाँ कुछ देर रुका सोचा कुछ धागों मैं गांठ बाँध दूँ, पर न जाने वो अजीब सी गन्ध मुझे अपने ओउर खिंच ले गई
जब गंध सबसे तेज़ हुई तो मैं रुका देखा जहाँ खड़ा था वहां तहखाना था, उसका दरवाज़ा खोला
देख वहां पर मेरा मासूम बचपन महक रहा था, कुछ जाने पहचाने से खिलोने के साथ चहक रहा था
तभी आहट हुई, वो महक मद्धम हुई मैंने तहखाने के दरवाज़े को देखा वो बंद होता जा रहा था
और उसकी कर्हाने की आवाज़ सुन कर भी मुझे मज़ा आ रहा था
मैंने एक बार तो भाग के उस दरवाज़े से बहार निकलने की सोच मैं पढ़ा रहा
पर अपने मासूम बचपन को देख कर न जाने वही खड़ा रहा
अपने बचपन की यादो मे मैं खोता जा रहा था, माँ के कदमो की आहट, वो लोरी बहना से लड़ना सब याद आ रहा था
दरवाज़े बंद होता जा रहा था उस तहखाने मैं अँधियारा ला रहा था
मैंने अपने बचपन की तरफ़ कदम बढाया,
बचपन की तरफ़ बस चलते जा रहा था नजाने वो नन्हा शैतान क्यों दूर भागे जा रहा था
मैं हर पल उसके करीब जाना चाहता था वो चंचल मुझे इधर उधर भागता था,
थोडी देर बाद वो मेरी पकड़ मैं आ गया, और मेरे इस ज़हन के वीरान माकन मैं उजियाला आ गया
वो खुशबू पूरे घर मैं फ़ैल गई, रिश्तो की वो चादर पहले से कम नंगी हो गई, धागों ने आब जुड़ना शुरू कर दिया
घर फ़िर से नई रौशनी से खिला, मेरा मासूम बचपन जब मुझसे फ़िर मिला
फ़िर से माडर्न लाइफ मैं जाना हैं आब मुझे, आशा हैं ये मासूम बचपन मुझ मैं जिंदा रहे कभी छोडे न मुझे
--------------
बिरेन भाटिया

Saturday, January 24, 2009

bachpan

aaj fir se bachpan jiya...ek school main maine visit kiya
kitne hi chere dekhe , har umar har rang ke...

kuch soch raha tha main apne hi khayalo main khoya tha
apni pareshaaniyo ka wo usual jaal piro raha thaa

intezaar kar raaha tha kab miloonga "principal" se
aur wapis jake kaam khatam kar doonga khat se...

par tabhi ek ajab si cheez ghaati 
nursery K-G ke baccho ki line aati dikhi to mere "usual" jaal se attention hati

train banake nanhe bacche aa rahe the ek ke peeche ek
chhere pe khushi, gam, chinta na jane kahan aaye the wo faink

chanchal sa bachpan dikah to man ne kaha fir se baccha ban jaa naa, choda sab 
chal diya train ke peeche unki hi tarha bina pareshaani bina chinta ke khushi leke tab

khoob jiya bachpan recess main, khela main baccha banke fir ek baar 
football,  vishamrit tptp top...ye wo na janee kitne game sirf 20 min main yaar

 shararat, masum bachpan fir se laut aaaya thaa,
 baccho ne mujhe recess main khoob daudaya tha ...

baccho mai, main bhi baccha ban gaya bachpan jeeene ka maan karne laga 
thodi der meri pareshaaniyoon ko us masoom bachpan ne thaga ...

bahar nikalte hi fir se wahi "usual" jaal bunna start kar diya 
bachpan ki sweet memories na "aaj " aapna din special kar diya !
------------------------------------------------------------------------------------- 

the poison in me

My photo
Bhilai/Kota/Mumbai, Chattisgarh/Rajasthan/Maharashtra, India
I AM A Restless soul a dreamer .....wanna be the best ... ....singing,,, talking ,,,, chatting ,,,,, photography ,,, Sketching ...trekking. DRAMATICS (ACTING/Writing/Direction)....etc etc...these things define me ! Peace! Change the world